15°C New Delhi
December 27, 2024
मैकाले के सपने को पूरा करता बॉलीवुड : सदगुरु रितेश्वर जी महाराज
खास ख़बरें देश

मैकाले के सपने को पूरा करता बॉलीवुड : सदगुरु रितेश्वर जी महाराज

Dec 28, 2023

भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए हुआ कार्यक्रम ।

सेव कल्चर सेव भारत फाउंडेशन ने अपना पहला साल पूरा करते हुए पीएम संग्रहालय के अंदर अपना कार्यक्रम किया उसमें उदय माहुरकर  ने बॉलीवुड पर प्रहार करते हुए कहा की किस तरीके से भारत के अंदर बॉलीवुड के माध्यम से संस्कृति को तोड़ने का काम किया जा रहा है ।

आज के समय में हो रहे क्राइम और रेप का मुख्य कारण  पेरवर्टेड कंटेड  है ।

मैकाले
सदगुरु रितेश्वर महाराज

 

 

 

 

 

 

 

सदगुरु रितेश्वर जी महाराज

अग्रेजो की सत्ता के लिए मैकाले अपनी शिक्षा निति लाये और भारतीयों को मानसिक गुलाम बनाया आज हम जिस कल्चर को बचाने की बात करते है वो कैसे बचेगा इसकी शुरुवात अपने घर से करनी होगी ।

  • सबसे पहले हमे अपने बच्चो में संस्कार डालने होंगे की सुबह उठकर अपने माता पिता के चरणों को छुए ऐसा करने से संस्कार आएंगे।
  • भारत के अंदर गुरुकुल शिक्षा के आधार पर बहुत जल्दी विश्विधालय का निर्माण शुरू करेंगे ।
  • आज के समय में कोई भी 16 संस्कार के बारे में नहीं बता पाता हम सभी को इसकी जानकारी होनी चाइए ।
  • गुरुकुल शिक्षा प्राप्त करने वाला युवक पोर्नोग्राफी को नहीं देखता क्योकि वो इन सब से ऊपर उठ चूका होता है ।
  • भारत के संविधान में कई अनुछेद नहीं बल्कि कई छेद है ।

सदगुरु रितेश्वर जी महाराज  ने कहा की विश्वामित्र को भी मेनका ने तपस्या में बाधा की थी लेकिन एक बार किसी से कोई गलती हो जाये तो उसे आगे कोई गलती न हो ऐसा व्यव्हार करना चाईए ।

आज के समय में बहुत से युवा इस पोर्नोग्राफी का शिकार हो रहे है लेकिन हमे उनको सही रास्ता दिखाते हुए वापस लाना है और सबको साथ लेकर अपनी संस्कृति को बचाना है ।

Shri Nivedita Bhide, SC Adv Monika Arora

SC Adv Monika Arora   Shri Nivedita Bhide

सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता मोनिका अरोरा

  • कानून की जानकारी से प्रोनोग्राफी को रोका जा सकता है ।
  • हर कोई अपने में व्यस्त है यदि कोई थोड़ा भी समय देगा तो समस्या दूर हो सकती है ।
  • हम केवल ऐसा कंटेंट देखते है और कोई एक्शन नहीं लेते इसीलिए ऐसा कंटेंट बनता है ।

मोनिका अरोरा ने एक कहानी को सुनाते हुए समझाया की किस तरह एक लड़की हर एक्टिविटी में अच्छी थी चाहे वो एजुकेशन हो स्पोर्ट्स हो लेकिन कोविड-१९ में लोकडाउन में जिस तरह पूरा देश घर पर ही था वो लड़की भी घर पर ही थी और उसने सभी ओ टी टी पलटफोर्म पर सारी वेब सीरीज देखकर बड़ी परेशान हुई और उसने अपनी अधिवक्ता सहेली को कॉल करके लॉ समझने की कोशिश की और फिर अधिवक्ता सहेली ने समझाया की भारत में सभी के लिए कानून है पर आप शिकायत तो करे ।

एक अच्छे समाज को बनाने के लिए हमे अपनी भूमिका समझनी होगी

श्री निवेदिता भिड़े

  • आज के समय मे भारतीय संस्कृति के साथ जुड़कर जो अपनी पढाई कर रहा है उसके जीवन में बहुत अंतर देखने को मिलता है स्वामी विवेकानंद केंद्र में पढ़ने वाले बच्चो में देखने को मिलता है ।

 

कार्यक्रम का मुख्य बिंदु विकृत सामग्री निर्माताओं के खिलाफ लड़ाई के लिए महत्वपूर्ण 2 पत्रों का विमोचन किया।

  1. ओटीटी के कुकर्मों पर एक श्वेत पत्र (White Paper)
  2. फाउंडेशन की पहली वर्षगांठ रिपोर्ट कार्ड।

 

Read More

Youtube

About The Author

Solverwp- WordPress Theme and Plugin