आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त निमंत्रण अब घर-घर पहुंचने शुरू हो चुके हैं आप सभी जानते हैं किस प्रकार श्री राम मंदिर ट्रस्ट पूरे देश से धर्म समर्पण निधि के समय में भी हर देशवासी को अपने समर्पण का एक अवसर दिया था उसी कड़ी में अयोध्या के अंदर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है उस समय पूरा भारत उस कार्यक्रम का हिस्सा बने इसी के लिए घर-घर निमंत्रण भेजा जा रहा है और वह कार्यक्रम में अपने आस-पास के मंदिरों में जाकर शामिल हो , अपने आप को भी इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी बना सके पिछले कुछ दिनों से विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से पूरे देश में अक्षत पहुंचाने के लिए टीमों का गठन किया जा चुका है और 1 जनवरी से 15 जनवरी तक भारत के प्रत्येक गांव प्रत्येक घर तक यह निमंत्रण पहुंचेगा ऐसी तैयारी की गई है ।
इसी के चलते आज हरियाणा के प्रान्त संघ चालक माननीय पवन जिंदल जी गुरुग्राम के सदर बाजार में स्थित वाल्मीकि बस्ती में पहुंचे जहा पर उन्होने श्री राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण दिया ।
माननीय पवन जिंदल जी जी ने कहा कि 491 वर्ष के संघर्ष के बाद राम मंदिर बनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है और वाल्मीकि जी का महत्व बहुत अधिक है जब लक्ष्मण जी माता सीता को वन में छोड़ आए थे तो माता सीता वाल्मीकि जी के आश्रम में ही रहीं। लव और कुश को जन्म दिया और आप सभी जानते हैं कि तेजस्वी लव और कुश महर्षि वाल्मीकि के सानिध्य में ही तैयार हुए इसीलिए अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भी महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया । भारत आज एक ऐसा देश है जहां पर युवा की आबादी सबसे अधिक है आप कहीं भी देख लें चीन, जापान वहां पर जयादा जनसख्या बुजुर्ग है लेकिन भारत एक ऐसा देश है जहां पर 65 प्रतिशत युवा है और आने वाले समय में युवा होने के कारण भारत के विकास करने की संभावनाएं बहुत अधिक है आज के समय में रिश्ते ख़तम होते जा रहे है पहले परिवार बड़े होते थे लेकिन आज के समय परिवार भी छोटे होते चले जा रहे है पहले नारा था हम दो हमारे दो लेकिन आज के समय में सब कुछ बदल गया है, आज का नारा हो गया है एक ही काफी है बाकि से माफ़ी है तो हमे सोचना होगा की हम कहा जा रहे है और विकट परिस्थिति से बचने के लिए हमे अपने परिवार से ही संस्कारो की शुरुवात करनी होगी ।
इस अवसर पर जिला संघ चालक जगदीश, श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान समिति के सह संयोजक यशवंत, संघ कार्यकर्ता हरीश, विहिप के जिला अध्यक्ष अजीत, विभाग प्रमुख विहिप ईश्वर,गगनदीप,विकास,संजीव, आदि उपस्थित रहे।