15°C New Delhi
May 18, 2024
आम आदमी पार्टी की नई वेबसाइट, ‘आप का रामराज्य है’ रखी थीम
खास ख़बरें देश

आम आदमी पार्टी की नई वेबसाइट, ‘आप का रामराज्य है’ रखी थीम

Apr 17, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी कैंपेन को लेकर वेबसाइट लॉन्‍च की है। आप ने केजरीवाल सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी देने के लिए आप ने आप का राम राज्‍य वेबसाइट शुरू की है।

आप की वेबसाइट लॉन्‍च के अवसर पर आप सांसद संजय सिंह, दिल्‍ली सरकार के मंत्री सौरभा भारद्वाज और मंत्री आतिशी मौजूद थीं।

आप की वेबसाइड के लॉन्‍च के बाद आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कान्‍फ्रेंस की जिसमें उन्‍होंने कहा दिल्‍ली में रामराज्‍य के सपने को आम आदमी पार्टी ने साकार किया है। उन्‍होंने कहा ये पहली रामनवमी है, जब मुख्‍यमंत्री अरविंद केरीलवाल हमारे साथ नहीं हैं। संजय सिंह के का आम आदमी पार्टी ने ऐसा काम कर दिखाया है जिसकी प्रशंसा दुनिया भर के लोग कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा किसी ने कल्‍पना भी नहीं की कि देश की राजधानी दिल्‍ली में फ्री बिजली दी सकती है। उन्‍होंने कहा आजादी के बाद फ्री बिजली योजना, फ्री पानी योजना और फ्री बस यात्रा लागू करने वाली दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ऐसी पहली सरकार है। उन्‍होंने कहा दिल्‍ली ऐसा करने वाला एकमात्र राज्‍य है। वहीं प्रेस कान्‍फ्रेंस में मौजूद दिल्‍ली केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा दिल्‍ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐसा काम करके दिखाया है जिसकी तारीफ दुनिया भर के देश कर रहे हैं। आतिशी ने कहा राम जी को भी राम राज्‍य स्‍थापित करने के लिए संषर्ष करना पड़ा था, उसी तरह केजरीवाल को भी संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्‍होंने कहा दिल्‍ली की जनता द्वारा प्रचंड बहुमत के साथ चुनकी गई सरकार को परेशान किया जा रहा है। उन्‍होंने आज फिर दावा किया कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरवाल बेकसूर हैं उन्‍हें फर्जी केस में फंसाया जा रहा है।

About The Author

Solverwp- WordPress Theme and Plugin