भारत एक बहुत बड़ा देश है जहां पर बहुत से लोग बहुत सा काम करते हैं l एक निश्चित समय बीतने के बाद पता चलता है कि यह काम सही है या गलत अभी हल ही में एक मोटिवेशनल स्पीकर (डॉ विवेक बिंद्रा ) के ऊपर दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर ( संदीप माहेश्वरी ) ने 5०० करोड़ के स्कैम का आरोप लगाया है l जिसमे कहा गया है की भारत के युवा को गलत जानकारी देकर अपनी सर्विसेज बेचीं है जो की सही नहीं है और जब उस युवा ने शिकायत कर बताया की ये गलत है तब उस कंपनी ने कहा की अगर आप अपने पैसे वापस चाहते हो तो अपने जैसे 5 से 1० युवाओ को ये सर्विसेज बेचो और जो कमीशन मिलेगा उससे अपने पैसे रिकवर कर लो l
500 करोड़ के स्कैम का आरोप युवा हुए इसका शिकार
ऐसा भी आरोप है कि डॉ विवेक बिंद्रा अपनी वीडियो में काफी बार कहा है कि अगर कोई प्रॉब्लम होती है तो आपके पैसे वापस दिए जाएंगे लेकिन जब पैसे वापस देने की बात होती है तो कंपनी उस व्यक्ति को इधर से उधर घुमाती है और काफी अग्ग्रिमेंट साइन करने के बावजूद भी पैसे वापस नहीं मिल पाते l
ऐसा सामने आता है की दोनों मोटिवेशनल स्पीकर की अच्छी फैन फोल्लोविंग और जिसमे संदीप माहेश्वरी ने अपना चैनल पर अभी तक मोनतीज़ेशन एक्टिवट नहीं किया हुआ है जिस कारण जितने भी युवा है वो उनसे प्यार करते है और अब उन्होंने #STOPVIVEKBINDRA भी चला दिया है l