प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को मनाए जाने वाले हिंदू जागरण दिवस के पांचवें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन अथ सनातन योगस्थली न्यू कॉलोनी द्वारा जितेंद्र बहल पार्क, न्यू कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम के दौरान हर तरफ भगवा झंडे लहरा रहे थे और पूरा वातावरण देशभक्ति के गीतों एवं नारों से गूंज रहा था।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम संयोजक डॉ.परमेश्वर अरोड़ा ने सभी को हिंदू समाज में फैले जात-पात, क्षेत्रवाद, भाषावाद और संप्रदायवाद के आडंबरों से बाहर निकलकर एक शांत, समृद्ध, सुरक्षित एवं आनंद से परिपूर्ण राष्ट्र के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में दैनिक जागरण गुरुग्राम के ब्यूरो चीफ श्रीमान आदित्य राज उपस्थित रहे।
हिंदू एवं हिन्दुत्व विषय पर केंद्रित श्रीमान आदित्य राज के प्रखर अभिभाषण ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को झकझोर करके रख दिया। निजी स्वार्थों के चलते ना केवल समाज को बल्कि संतो तक को जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर बांट देने वाले हिंदु समाज पर श्रीमान आदित्य राज के वॉक प्रहार उपस्थित जनसमूह को शर्म से सिर झुकाने पर मजबूर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि हमें पहले हिंदू और हिंदुस्तानी बनना है बाद में किसी जाति विशेष का व्यक्ति।
समग्र हिंदू सेवा संघ के संरक्षक श्रीमान महावीर भारद्वाज ने आह्वान किया कि अब समय आ चुका है कि प्रत्येक हिंदू को सुप्तावस्था से बाहर आकर सनातन विचारधारा को भली-भांति समझते हुए अपनाना है और इसके प्रचार प्रसार के लिए भी प्रयास करना हैं।
अथ सनातन योगस्थली के मार्गदर्शक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. परमेश्वर अरोड़ा ने कहा कि सनातन वैदिक हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार न केवल हमारे भारत देश को श्रेष्ठ बनाएगा बल्कि पूरे विश्व के कल्याण में भी माध्यम बनेगा।
कार्यक्रम में समग्र हिंदू सेवा संघ के प्रदेश महामंत्री राजीव मित्तल, विवेकानंद नगर के संघ कार्यवाह हरीश, केंद्रीय सनातन धर्म सभा के प्रधान सुरेंद्र खुल्लर, वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार, हरि गोयल तलवाडिया सहित सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया।

