15°C New Delhi
November 14, 2024
MOEFCCPC द्वारा हरियाणा को Global Warming से बचाने के लिए अनुराग कुलश्रेष्ठ की हुई नियुक्ति
खास ख़बरें देश

MOEFCCPC द्वारा हरियाणा को Global Warming से बचाने के लिए अनुराग कुलश्रेष्ठ की हुई नियुक्ति

Sep 16, 2024

MOEFCCPC भारत सरकार सहायतार्थ मंत्रालय परिषद , पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (MOEFCC-PC) के द्वारा 11 सितम्बर को देश के 25 अलग-अलग राज्यों से नामांकित हुए राज्य सदस्यों को दिल्ली के होटल अशोका स्थित परिषद् के कार्यालय में नियुक्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हरियाणा राज्य सदस्य के रुप अनुराग कुलश्रेष्ठ को नियुक्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। हरियाणा पदेश राज्य सदस्य का दायित्व मिलने पर अनुराग कुलश्रेष्ठ जी ने सभी शीर्ष नतृत्व का आभार व्यक्त किया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के एक समर्पित स्वयंसेवक के रूप आजीवन मातृ भूमि और राष्ट्र सेवा में सर्वस्व समर्पित करता रहूंगा। विशेष कर राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमान राहुल द्विवेदी जी और rराष्ट्रिय उपाध्यक्ष उद्यान जी का।
अनुराग जी कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी के पर्यावरण एवं क्लाइमेट चेंज के विषयों उनकी चिंता करते हुए जो प्रकल्प उन्होने तय किए है उसको मूर्त रूप देना के लिए सघनता से जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और सभी सामाजिक संस्थाओं और सक्रिय लोगों का सहयोग लेते हुए 5 करोड़ वृक्ष लगाने के लक्ष्य को लेकर पूर्ण रूप से कटिबंध है।

मानवीय गतिविधियों के परिणामस्वरूप, समय के साथ पृथ्वी के पर्यावरण में तेजी से गिरावट आई है, जिससे अंततः जलवायु परिवर्तन हो रहा है। इस तेजी से बढ़ते पर्यावरणीय क्षरण के परिणामस्वरूप, लोग तेजी से उजड़ रहे हैं और विस्थापित हो रहे हैं। अनुमान है कि दुनिया में आगामी भविष्य में चौंका देने वाले 25 मिलियन से 1 बिलियन ‘पर्यावरण विस्थापित व्यक्ति’ (Environmentally Displaced Persons’ (EDP) देखने को मिलेंगे जो की अत्यंतचिंता जनक है समय रहते इस पर संवेदन शीलता से कार्य न किया गया तो ! यह संभावित आंकड़े यथार्थ में परिवर्तित होंगे।

हम तरक्की जरूर करें परंतु पर्यावरण से छेड़छाड़ना कदापि न करें! सतत निरंतर समर्पित होकर पर्यावरण का संवर्धन करें बड़ी छायादार पेड़ लगाए , सभी से निवेदन है की हफ्ते में एक दिन जरूर पर्यावरण को समर्पित करें।
इस अवसर पर पर्यावरण को लेकर परिषद् द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘‘पर्यावरण योद्धा अवार्ड’’ पर भी विचार विमर्श हुआ। इस मौके पर जहाँ परिषद् के कार्यों को देखते हुए देशभर से सदस्यों के जुड़ने की संख्या बढ़ती देखी जा रही है तो वहीं परिषद् भी अपने कार्यों की गति को बढ़ाते हुए जल्द से जल्द देशभर में लगभग 5 करोड़ पेड़ लगाने की मुहिम में गंभीर दिख रहा है।

मिडिया से बात करते हुए परिषद् के चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य मात्र पेड़ लगाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि पेड़ लगाने के साथ-साथ उन पेड़ों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए भी प्रयासरत रहेंगे। उसके साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए उन ईकाईयों से संपर्क किया जायेगा जो सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने का कारण बन रही हैं।

साथ ही परिषद् के वाईस चेयमैन उद्दयन ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू हुई मुहिम ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ वहीं परिषद् भी पर्यावरण को लेकर गंभीर है और इसीलिए परिषद् द्वारा 5 करोड़ पेड़ लगाने की मुहिम को लेकर देशभर से लोग इससे जुड़कर इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं। साथ ही उन्होंने परिषद् द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘‘पर्यावरण योद्धा अवार्ड’’ के बारे में बताया कि जल्द ही यह अवार्ड होने वाला है जिसमें पर्यावरण संरक्षण के ऊपर कार्य कर रही संस्थाओं को परिषद् द्वारा सम्मानित किया जायेगा

परिषद् के दिल्ली अध्यक्ष राजेश झा ने कहा कि जहाँ अन्य देशों में प्रति व्यक्ति 10 हजार का आंकड़ा है तो वहीं हमारे देश में मात्र प्रति व्यक्ति 28 पेड़ों का आंकड़ा है जो आने वाले भविष्य के लिए बेहद गंभीर समस्या है इसलिए परिषद् द्वारा देशभर में 5 करोड़ पेड़ लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को तेजी से लागू किया जा रहा है

About The Author

Solverwp- WordPress Theme and Plugin