चंडीगढ़, 16 सितंबर। भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप के समर्थन में इंद्री में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के कौने-कौने से यही सुनने को मिल रहा है कि प्रदेश में तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है। नायब सैनी ने कहा कि भाजपा का पिछला 56 दिन का कार्यकाल हुड्डा के 10 साल के शासन पर भारी है। उन्होंने कहा कि मेरा 56 दिन कार्यकाल मात्र ट्रेलर, चुनाव के परिणामों के बाद विकास की पूरी पिक्चर दिखाई जाएगी। यहां श्री सैनी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की झूठ बोलो और राज करो की नीति अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति से मिलती है। पूर्व सीएम हुड्डा को निशाने पर लेते हुए श्री सैनी ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की आँखों पर जातिवाद और क्षेत्रवाद का चश्मा लगा हुआ है। इस मौके पर भाजपा सांसद सतीश गौतम और भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
श्री सैनी ने कहा कि आज इंद्री की सरदारी ने जो सम्मान की पगड़ी उनके सिर पर रखी है, उस सम्मान को वे कभी कम नहीं होने देंगे और इंद्री के सम्मान को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य करेंगे। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इंद्री की जनता भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कश्यप को जिताकर विधानसभा में भेजेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र रैली में मेरे में बारे में जितनी बातें कहीं उतनी आज तक किसी मुख्यमंत्री के लिए नहीं कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मात्र 56 दिनों का समय मिला जिसमें मैने हरियाणा की जनता के हित के लिए 126 फैसले लिए। उन्होंने कहा कि मैने जो घोषणाएं की हैं उन्हें धरातल पर भी उतारा है।
*हुड्डा की आँखों पर जातिवाद और क्षेत्रवाद का चश्मा*
कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल पर जोरदार हमला करते हुए श्री सैनी ने कहा कि हुड्डा को सिर्फ क्षेत्रवाद और परिवारवाद ही दिखाई देता है क्योंकि हुड्डा की आंखों पर जातिवाद और क्षेत्रवाद का चश्मा लगा हुआ है। भाजपा का हिसाब मांगने वालों पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए सीएम सैनी ने कहा कि ‘‘दिल में कसक है, चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं, जिनके खुद के बही- खाते खराब हैं वे मेरा हिसाब लिए फिरते हैं। नायब सैनी ने कहा कि भाजपा जो भी कहती है उसे पूरा करती है, जबकि कांग्रेस कहती सब कुछ है, पर उसके बाद मात्र लोगों का शोषण ही करती है। श्री सैनी ने कहा कि उनका 56 दिन का कार्यकाल मात्र ट्रेलर था विकास की असली पिक्चर 8 अक्टूबर के बाद दिखाई जाएगी।
*झूठ बोलकर जनता का शोषण करती है कांग्रेस*
हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार की विफलताओं पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार अंग्रेजों की नीति फूट डालो और राज करो की थी, ठीक उसी प्रकार कांग्रेस की नीति झूठ बोल और राज करो की है। हिमाचल सरकार की नाकामियों पर तंज करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 2 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन सरकार बने हुए 2 साल हो गए और आज तक नौकरी तो क्या नौकरी का प्रचार तक नहीं निकला है।
*भाजपा ने किया सड़कों का विस्तार*
श्री सैनी ने कहा कि पहले जहां इंद्री से चंडीगढ़ जाने में 4 घंटे लगते थे, वहीं आज इंद्री से चंडीगढ़ जाने में मात्र डेढ़ घंटे लगते हैं, सड़कों का विस्तार भारतीय जनता पार्टी ने ही किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के द्वारा बनाई गई सड़कों पर खड़े होकर ही कांग्रेसी कहते हैं कि भाजपा ने कोई काम नहीं किया।
*आने वाले 5 साल करेंगे जनता के नाम*
मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं और युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आने वाले 20 दिनों में सभी संगठित होकर भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार सुनिश्चित करने के लिए जुट जाएं। नायब सिंह सैनी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले 20 दिन भाजपा के नाम कर दें उसके बाद भाजपा सरकार के आने वाले 5 साल जनता के नाम हो जाएंगे।