15°C New Delhi
December 5, 2024
नमो नमो मोर्चा पारिवारिक एकजुटता के सामाजिक संदेश के साथ मनाया सावन महोत्सव 2024 !
खास ख़बरें देश

नमो नमो मोर्चा पारिवारिक एकजुटता के सामाजिक संदेश के साथ मनाया सावन महोत्सव 2024 !

Jul 28, 2024

गुरुग्राम सेक्टर 10 A श्री राधा कृष्ण मंदिर के कम्युनिटी हॉल मे नमो नमो मोर्चा भारत, जिला गुरुग्राम के तत्वाधान में #सावन_महोत्सव_2024 का आयोजन किया गया। नमो नमो मोर्चा भारत की प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीमती रेनू गुप्ता के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीमती रेनू गुप्ता और श्री अनुराग कुलश्रेष्ठ, जिला अध्यक्ष, नमो नमो मोर्चा ने कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों से भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पित करके एवं दीप प्रज्वलित करवाकर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बच्चों के द्वारा मनोहर सांस्कृतिक प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। मंच संचालन श्रीमती रचना रोहिल्ला, प्रदेश संगठन मंत्री नमो नमो मोर्चा भारत और श्रीमती नलिनी अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष जिला गुरुग्राम नमो नमो मोर्चा भारत के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर परम आदरणीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय श्री इंद्रेश जी, माननीय हरियाणा प्रांत संघचालक श्रीमान प्रताप सिंह जी, गुरुग्राम महानगर संघ चालक माननीय जगदीश चंद्र ग्रोवर जी, शिक्षाविद एवम वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमान अशोक दिवाकर जी, विभाग प्रचारक श्रीमान सुंदरलाल जी, श्रीमती उषा प्रियदर्शी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, श्री कमल यादव जिला अध्यक्ष गुरुग्राम भाजपा, श्री मनोज गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांस्कृतिक गौरव संस्थान, श्री सुभाष सिंगला वरिष्ठ समाजसेवी एवम प्रदेश प्रधान, सांस्कृतिक गौरव संस्थान, श्री खुशीराम शर्मा समाजसेवी व उद्योगपति चेयर मैन सनटेक एक्सप्रैस, आदरणीय महामंडलेश्वर श्रीश्रीश्री नारायण आनंद गिरि महाराज जी रहे।
कार्यक्रम में अपनी सहयोगी संस्था रुक के रूप में सांस्कृतिक गौरव संस्थान, क्रेज़ी दीवा, साथ चले फाउंडेशन, प्रगति की राह सामाजिक संगठनों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस आयोजन की मीडिया पार्टनर के रूप में पब्लिक वॉइस K2Kको सम्मानित किया गया।
नमो नमो मोर्चा के सावन महोत्सव के इस उत्सव में जिले के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सुशोभित किया।
पूर्व पार्षद श्री अश्विनी शर्मा, समाजसेवी श्री राजकुमार राजू , श्रीमान अनिल गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी लोकतंत्र सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान महावीर भारद्वाज, रिटायर्ड सेशन जज माननीय अनिल बिमल, विश्व हिंदू परिषद जिला गुरुग्राम से अध्यक्ष माननीय अजीत सिंह, जिला मंत्री श्रीमान यशवंत शेखावत, ज़िला उपाध्यक्ष सुरेंद्र, जिला सह मंत्री गगनदीप, वरिष्ठ भाजपा नेता सुमेर जी के साथ 250 परिवारजन ने अपनी बहुमूल्य उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
इसमें मुख्य रूप से हमारे मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता इंद्रेश जी ने इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन से सबको प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का विषय कुटुम्ब प्रबोधन पारिवारिक एकता, मूल्य, राष्ट्रीयता और भारत निर्माण में कुटुंब व्यवस्था की भूमिका पर आधारित इस वक्तव्य में उन्होंने परिवार के महत्व पर बहुत ही रोचक, तथ्यात्मक एवं उदाहरण के साथ वहां पर आए हुए परिवार जनों को परिवार के महत्व की विशेषता बताइए, उन्होंने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को बहुत सुंदर देश प्रेम को उकेरने वाले नारे के उद्घोष की श्रृंखला के माध्यम से प्रेरित करते हुए सामूहिक उद्घोष करवाया, साथ ही उन्होंने सभी को शपथ दिलाई कि हम प्रतिदिन अपनी पूजा में प्रभु से यह प्रार्थना करेंगे की कैलाश मानसरोवर भारत में हो और पी ओ जे के और लाहौर भी भारत में हो… !

हरियाणा प्रांत के माननीय संघचालक श्रीमान प्रताप जी ने नमो नमो मोर्चा के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों और इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कुटुंब प्रबोधन के ज्वलंत और समाज उपयोगी विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुटुंब व्यवस्था ही भारतीय संस्कृति की नींव है।

नमो नमो मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुराग कुलश्रेष्ठ ने बताया कि संगठन के द्वारा लगातार समाज में विभिन्न प्रकार के प्रकल्पों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके इसके लिए यह संगठन प्रतिबद्ध है। साथ ही समय-समय पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, जरूरतमंदों के लिए वस्त्रों की व्यवस्था, बच्चों को स्कूल की ड्रेस इत्यादि कार्य विगत 2 वर्षों से गुरुग्राम में सामाजिक सहयोग से किए जा रहे हैं। सावन महोत्सव की इस कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं और कार्यक्रम में उपस्थित सभी परिवार जनों का आभार व्यक्त किया कि अगर वह सब इस कार्यक्रम में न पहुंचे तो यह कार्यक्रम इतना सुंदर और समाज उपयोगी सिद्ध ना होता। आशा करते हैं आगे भी विभिन्न उपलक्ष्यों पर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जन चेतना का कार्य हम करते रहेंगे।

नमो नमो मोर्चा भारत की प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीमती रेनू गुप्ता जी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

नमो नमो मोर्चा भारत की पूरी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

जारीकर्ता
रचना रोहिल्ला

About The Author

Solverwp- WordPress Theme and Plugin