15°C New Delhi
November 15, 2024
22 जुलाई को धूम धाम से संतो के नेतृव मे होगी ब्राजमडल मेवात जलाभिषेक यात्रा
खास ख़बरें देश

22 जुलाई को धूम धाम से संतो के नेतृव मे होगी ब्राजमडल मेवात जलाभिषेक यात्रा

Jul 14, 2024

आज दिनांक 14 जुलाई श्री राधा कृष्ण मन्दिर सैक्टर 10A में 22 जुलाई को ब्रज मंडल मेवात जलाभिषेक यात्रा के निमित हरिद्वार से आये हुए पवित्र गंगाजल जल कलश का विषेश पूजन अर्चन साध्वी महामंडलेश्वर आत्म चेतन गिरी जी महाराज स्वामी महामंडलेश्वर सेवा दास जी महाराज,जिला कोतवाल महंत मुक्तानंद जी महाराज के सान्निध्य में हुई। साध्वी महामंडलेश्वर आत्म चेतन गिरी महाराज जी ने सभी हिंदू समाज के धर्मालंभी को इस यात्रा में सपरिवार सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। ढोल नगडो के साथ शिव भक्तों की पूरी टोली इस यात्रा में झूमती नाचती गाती चले तो यह यात्रा का माहौल बड़ा सात्विक और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण हो जाएगा। उन्होंने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हमें यात्रा की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित और सुचारू रूप से करनी होगी कि किसी भी धर्म यात्रियों को असुविधा महसूस ना हो। साथ ही जो लोग सक्षम है वह अपने संसाधनों से अपने परिवार के साथ इस दिव्य यात्रा में सम्मिलित हो। ज्ञात रही कि यह यात्रा संतों के मार्गदर्शन में होने वाली है और इस यात्रा में हरियाणा के सभी जिले जिसमें विश्व हिंदू परिषद के दृष्टिकोण से 27जिलों के संतों के नेतृत्व में यह यात्रा रहेगी।

गुरुग्राम जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहां की 22 जुलाई को ठीक 8:00 बजे यात्रा का शुभारंभ श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 10A से आरंभ होगी यात्रा में बसों का भी इंतजाम भी रहेगा । यह यात्रा पूरे जोर शोर से भक्ति में माहौल में संतों के मार्गदर्शन निकालने जा रही है हम अपने पूरे कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धा भाव से इस यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी कार्यकर्ता किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का का प्रयोग कदापि न करें हम यात्रा में हैं हम संयमित होकर के अपनी यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्य करें। जिला मंत्री जिला मंत्री यशवंत शेखावत ने कहा कि यह यात्रा पिछले चार वर्ष से धार्मिक सामाजिक चेतना हेतु इस वर्ष भी संतों के मार्गदर्शन में पांचवी यात्रा अपने निर्धारित गंतव्य पर पहुंचकर पूजा अर्चना करेगी और हरिद्वार के गंगाजल से जलाभिषेक करेगे।
मंदिर के प्रधान दिनेश यादव ने भी इस यात्रा में अपना संपूर्ण सहयोग देते हुए कहा कि मंदिर सदैव हिंदू समाज का सहयोग करता है और इस यात्रा में बढ़-चढ़कर सहयोग करेगा।
कुलभूषण भारद्वाज ने ने कहा कि हम या हम सभी हिंदू सनातन धर्म को मानने वाले इस परंपरा को चिरायु कल तक जीवित रखेंगे यह यात्रा निर्विघ्न प्रतिवर्ष पूरी श्रद्धा से निकल जाएगी और इस वर्ष भी यह यात्रा समस्त हिंदू समाज को अपने साथ लेते हुए चलेगी और नल्हड़ महादेव के महा शिवलिंग का जलाभिषेक करेगी

ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के इस पवित्र गंगाजल के पूजन के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से थानमल शर्मा जी प्रान्त सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, अमित हिंदुस्तानी जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, अनुराग कुलश्रेष्ठ प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख, बजरंग दल संयोजक प्रवीन हिंदुस्तानी, उपाध्यक्ष सुशील सौदा उपाध्यक्ष राजेश अवस्थी, सह जिला मंत्री गागंदीप, धर्मेंद्र फौजी राजेश दुआ, गंपत् राठौड़, गोपाल पंडित सोनू पांडे, रवि मोहित हिंदुस्थानी की उपस्थित रही।

About The Author

Solverwp- WordPress Theme and Plugin