15°C New Delhi
November 14, 2024
आपका दोने-पत्तल का एक कदम आपका “स्वास्थ्य और पर्यावरण” को  सही रख सकता है
धर्म लेख

आपका दोने-पत्तल का एक कदम आपका “स्वास्थ्य और पर्यावरण” को सही रख सकता है

Jul 11, 2024

एक बहुत छोटी सी बात है पर हमने उसे विस्मृत कर दिया ! हमारी भोजन संस्कृति ! इस भोजन संस्कृति में बैठकर खाना और उस भोजन को “दोने-पत्तल” पर परोसने का बड़ा महत्व था ! कोई भी मांगलिक कार्य हो उस समय भोजन एक पंक्ति में बैठकर खाया जाता था ! भोजन पत्तल पर परोसा जाता था ! पत्तल विभिन्न प्रकार की वनस्पति के पत्तो से निर्मित होती थी !

क्या हमने कभी जानने की कोशिश की ? कि ये #भोजन पत्तल पर परोसकर ही क्यो खाया जाता था? नही ! क्योकि हम उस महत्व को जानते तो देश मे कभी ये “बुफे”जैसी खड़े रहकर भोजन करने की संस्कृति आ ही नही पाती.!
जैसा कि हम जानते हैं, पत्तलें अनेक प्रकार के पेड़ो के पत्तों से बनाई जा सकती है इसलिए अलग-अलग पत्तों से बनी पत्तलों में गुण भी अलग-अलग होते है !
आइए जानते है कि कौन से पत्तों से बनी पत्तल में भोजन करने से शरीर को क्या लाभ होता है ?

1. लकवा से पीड़ित #व्यक्ति को अमलतास के पत्तों से बनी पत्तल पर भोजन करना फायदेमंद होता है।
2. जिन लोगों को जोड़ो के #दर्द की समस्या है ,उन्हें करंज के पत्तों से बनी पत्तल पर भोजन करना चाहिए।
3. जिनकी मानसिक स्थिति सही नहीं होती है ,उन्हें पीपल के पत्तों से बनी पत्तल पर भोजन करना चाहिए।
4. पलाश के पत्तों से बनी #पत्तल में भोजन करने से खून साफ होता है और बवासीर के रोग में भी फायदा मिलता है।
5. केले के पत्ते पर भोजन करना तो इसीलिए सबसे शुभ माना जाता है , क्योंकि इसमें बहुत से ऐसे तत्व होते है जो हमें अनेक बीमारियों से भी सुरक्षित रखते है।
6. पत्तल में भोजन करने से पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होता है क्योंकि पत्तले आसानी से नष्ट हो जाती है।
7.पत्तलों के नष्ट होने के बाद जो खाद बनती है वो खेती के लिए बहुत लाभदायक होती है।
8.पत्तले #प्राकतिक रूप से स्वच्छ होती है इसलिए इस पर भोजन करने से हमारे शरीर को किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है।
9.अगर हम पत्तलों का अधिक से अधिक उपयोग करेंगे तो गांव के लोगों को #रोजगार भी अधिक मिलेगा, क्योंकि ! पेड़ सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रो में ही पाये जाते है!

10.अगर पत्तलों की मांग बढ़ेगी तो लोग पेड़ भी ज्यादा लगायेंगे जिससे #प्रदूषण कम होगा !
11. डिस्पोजेबल के कारण जो हमारी #मिट्टी, नदियों ,तालाबों में प्रदूषण फैल रहा है ,पत्तल के अधिक उपयोग से वह कम हो जायेगा।

12. जो #मासूम जानवर इन #प्लास्टिक को खाने से बीमार हो जाते है या फिर मर जाते हैं वे भी सुरक्षित हो जायेंगे ! क्योंकि अगर कोई जानवर पत्तलों को खा भी लेता है तो, इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होता !

13. सबसे बड़ी बात पत्तले, डिस्पोजल से बहुत सस्ती भी होती है।

ये बदलाव आप और हम ही ला सकते है! अपनी #संस्कृति को अपनाने से हम छोटे नही हो जाएंगे बल्कि हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि, हमारी संस्कृति का #विश्व मे कोई तुलना नहीं है।

About The Author

Solverwp- WordPress Theme and Plugin