15°C New Delhi
December 5, 2024
समग्र हिंदू सेवा संघ  हरियाणा ने बांटे नजर के चश्मे
खास ख़बरें

समग्र हिंदू सेवा संघ हरियाणा ने बांटे नजर के चश्मे

Mar 17, 2024

गुरुग्राम 16 मार्च।शीतला माता मंदिर परिसर में आज निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से जरूरतमंदों को नजर के चश्मे निशुल्क रूप से वितरित किए गए। समग्र हिंदू सेवा संघ के संस्थापक संरक्षक महावीर भारद्वाज एवं प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश कौशिक ने आहूजा नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों की उपस्थिति में नजर के चश्मे वितरित किये । इस अवसर पर संबोधित करते हुए संस्थापक संरक्षक महावीर भारद्वाज ने कहा कि किसी जरूरतमंद को दृष्टि प्रदान करना एक पुण्य कार्य माना जाता है। भारतीय परंपरा में नर सेवा को नारायण सेवा की संज्ञा दी गई है। शीतला माता एवं ब्रह्म ऋषि पूज्य गुरवानंद जी महाराज के आशीर्वाद से निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट एवं समग्र हिंदू सेवा संघ सेवा कार्यों में लगातार अपना  योगदान समाज को दे रहा है। गौरतलब है कि18 फरवरी को शीतला माता परिसर में आंखों का मुफ्त चेकअप शिविर लगाया गया था।मुफ्त शिविर में समग्र हिंदू सेवा संघ तथा निरमया चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से 174 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया। इनमें से 52 मरीजों को निशुल्क चश्मा आज प्रदान किया गया है। मोतियाबिंद वाले मरीजों को  निशुल्क रूप से ऑपरेशन करने की सलाह दी गई है।इस अवसर पर समग्र हिंदू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश कौशिक,महासचिव राजीव मित्तल,कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार भारद्वाज,प्रदेश पदाधिकारी चेतन शर्मा के अलावा निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट के डॉ त्रिलोकनाथ आहूजा,डॉ देवेंद्र आहूजा,श्रीमती मीनाक्षी,श्री विनोद कुमार तथा श्री चिराग उपस्थित रहे।

About The Author

Solverwp- WordPress Theme and Plugin